निवाजगंज निवासी विशाल चौरसिया ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा आरव चौरसिया घर के पास स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता है। शुक्रवार को बेटा कक्षा में था जब शिक्षिका ने उसे अपने पास बुलाया और ताबड़तोड़ आठ थप्पड़ मारे। बेटे को धमकाया भी, जिससे उसके कान से खून निकलने लगा। बेटा घर पहुंचा तो डरा हुआ था। काफी पूछने पर उसने शिक्षिका के मारने की बात बताई। कान में खून देखकर परिवार के सदस्य नाराज हो गए।
शिक्षिका ने किया मारपीट से इनकार
विशाल ने स्कूल जाकर प्रधानाचार्य से शिकायत की। पहले प्रधानाचार्य ने टालने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के दबाव में उन्होंने शिक्षिका को बुलाया। शिक्षिका ने मारपीट से इनकार किया, लेकिन कक्षा के बच्चों ने घटना की पुष्टि की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर शिक्षिका बच्चे को मारते हुए दिखी। पुष्टि होने पर स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निष्कासित कर दिया। पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़े: 30 हजार किसानों की सम्मान निधि रोकी गई, जानिए वजह और क्या करें