मास्टर लिस्ट दिलाएगा टिकट आईआरसीटीसी में एक ऐसा फीचर है, जिसका इस्तेमाल कर टिकट बुक करते समय अधिक जानकारी भरने से छुटकारा पाया जा सकता है। इस फीचर का नाम है– मास्टर लिस्ट। इस फीचर की मदद से आप यात्रा की डिटेल्स पहले से भर कर रख सकते हैं। मास्टर लिस्ट से बुकिंग करते वक्त, समय बच जाता है। मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के लिए आपको आईआरसीटीसी ऐप में माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को चुनना होगा। उसमें सभी डिटेल्स भरकर सेव कर करना होगा।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, बदल गए टिकट बुकिंग के नियम टिकट बुक में टाइम का रखें ख्याल रेलवे में एसी में तत्काल से टिकट बुक करने के लिए बुकिंग 10 बजे से शुरू होती और स्लीपर के लिए तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। तो तत्काल टिकट टिकट बुकिंग की टाइमिंग का ध्यान रखें। बुकिंग शुरू होने के 2 मिनट पहले ही ऐप खोलकर उसमें लॉगिन कर लें। फटाफट यात्रा रूट चुन लें और यात्रियों की डिटेल्स मास्टर लिस्ट के जरिए ऐड कर दें।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का ऐलान, अगले माह से सभी एसी कोच में बहाल होगी चादर-कंबल की सुविधा भुगतान के लिए ये ट्रिक अपनाएं टिकट से जुड़ी तमाम जानकारियों को भरने के बाद अक्सर भुगतान में मामला फंस जाता है। लोग बैंक डिटेल्स और ओटीपी भरने के चक्कर में लेट हो जाते हैं और सीट भर जाती है। इस देरी से बचने के लिए आईआरसीटीसी का ई-वॉलेट इस्तेमाल करना समझदारी होती है। तो पहलं से ही आईआरसीटीसी के ई-वॉलेट में पैसे ऐड कर लें, ताकि वक्त आने पर आसानी से टिकट हासिल किया जा सके।