लखनऊ

तर्पण मूवी रिलीज होने से पहले देखें यह ट्रेलर

तर्पण फिल्म का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को कम करना है। तर्पण मूवी में जात-पात के भेदभाव और उसके लिए होते संघर्ष को दिखाया गया।
 

लखनऊApr 18, 2019 / 09:32 pm

Neeraj Patel

तर्पण मूवी का सेकेण्ड ट्रेलर लखनऊ में लांच, देखें वीडियो

लखनऊ. जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों को लेकर बनी तर्पण मूवी 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। उससे पहले तर्पण फिल्म की निर्मात्री एवं निर्देशक नीलम सिंह ने अपने सभी कलाकारों के साथ लखनऊ में तर्पण मूवी का सेकेण्ड ट्रेलर लांच किया है। तर्पण फिल्म की डारेक्टर नीलम सिंह का कहना है कि तर्पण मूवी की फिल्म महोत्सव में अब तक 28 अवार्ड पा चुकी है। तर्पण फिल्म जल्द ही लोगों के बीच रिलीज के लिए तैयार है।

तर्पण फिल्म का मुख्य उद्देेश्य महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को कम करना है। तर्पण मूवी में जात-पात के भेदभाव और उसके लिए होते संघर्ष को दिखाया गया है। तर्पण मूवी ऊंची जाति के एक युवक की कहानी के आधार पर बनाई गई है। वह युवक जो नीची जाति की लड़की की इज़्जत लूटने की कोशिश करता है। फिर पीड़ित की तरफ से लोग थाने और कोर्ट कचहरी जाते हैं। फिल्म में नंदकिशोर पंत, राहुल चौहान और पूनम इंगले ने भी अपनी अच्छी भूमिका निभाई है।

Hindi News / Lucknow / तर्पण मूवी रिलीज होने से पहले देखें यह ट्रेलर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.