इस विषय में जानकारी देते हुए मंगलम पेट्स क्लीनिक के वेटनरी चिकित्सक डॉ. कुमार मंगलम ने बताया कि सर्दियों के मौसम में जिस तरह हमारी सेहत प्रभावित होती है, ठीक उसी तरह से घर के पालतू जानवरों को भी कुछ समस्याएं होती हैं।
सभी पालतू जानवरों को ठंड लगती है, चाहे वह कुत्ता, बिल्ली, पक्षी हो या खरगोश इत्यादि, इसलिए उनके खान पान और रखरखाव का उचित प्रबंधन होना अति आवश्यक है। सर्दी के मौसम में पालतू जानवरों को गर्मी के अपेक्षा संतुलित पोषण वाले ज्यादा आहार दीजिए क्योंकि सर्दी के दिनों में डॉग्स को गर्मी के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता हो सकती है।
डॉ. कुमार मंगलम गाय ,भैंस को भी ठण्ड से बचाकर रखना चाहिए, इनके लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था और शरीर पर गर्म बोर से थक कर उढ़ाकर रखना चाहिए। और समय समय पर उनके पास आग सुलगा देनी चाहिए। इससे बहुत राहत।