लखनऊ

Pet Care in Winter: सर्दियों के मौसम में रखे खास ख्याल अपने पालतू जानवर का

सर्दी ने इंसान सभी जानवरों की हालत की खराब, सर्दी में अपने सभी पालतू जानवरों खास ख्याल।

लखनऊJan 14, 2024 / 10:14 am

Ritesh Singh

Pet Care in Winter

मौसम की स्थितियों में होने वाले आकस्मिक परिवर्तन, घटते तापमान और सर्दी के अन्य खतरे मानव स्वास्थ्य की तरह ही आपके पेट्स यानी (पालतू जानवर ) के स्वास्थ्य के लिए जाने अनजाने में खतरे पैदा कर सकते हैं। यूँ तो सभी पेट लवर्स अपने पेट्स की देखभाल एक बच्चे की तरह करते हैं, लेकिन ठंड में किस तरह पेट्स, डॉग्स, और कैट्स का उचित ख्याल एवं प्रबंधन किया जाए, ये जानना भी जरूरी है।
इस विषय में जानकारी देते हुए मंगलम पेट्स क्लीनिक के वेटनरी चिकित्सक डॉ. कुमार मंगलम ने बताया कि सर्दियों के मौसम में जिस तरह हमारी सेहत प्रभावित होती है, ठीक उसी तरह से घर के पालतू जानवरों को भी कुछ समस्याएं होती हैं।
Pet Care in Winter: सर्दियों के मौसम में रखे खास ख्याल अपने पालतू जानवर का
सभी पालतू जानवरों को ठंड लगती है, चाहे वह कुत्ता, बिल्ली, पक्षी हो या खरगोश इत्यादि, इसलिए उनके खान पान और रखरखाव का उचित प्रबंधन होना अति आवश्यक है। सर्दी के मौसम में पालतू जानवरों को गर्मी के अपेक्षा संतुलित पोषण वाले ज्यादा आहार दीजिए क्योंकि सर्दी के दिनों में डॉग्स को गर्मी के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता हो सकती है।
Pet Care in Winter: सर्दियों के मौसम में रखे खास ख्याल अपने पालतू जानवर का

डॉ. कुमार मंगलम गाय ,भैंस को भी ठण्ड से बचाकर रखना चाहिए, इनके लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था और शरीर पर गर्म बोर से थक कर उढ़ाकर रखना चाहिए। और समय समय पर उनके पास आग सुलगा देनी चाहिए। इससे बहुत राहत।

Hindi News / Lucknow / Pet Care in Winter: सर्दियों के मौसम में रखे खास ख्याल अपने पालतू जानवर का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.