scriptताइक्वांडो राष्ट्रीय रेफरी, कोच सेमिनार व ब्लैक बेल्ट परीक्षा का समापन | Patrika News
लखनऊ

ताइक्वांडो राष्ट्रीय रेफरी, कोच सेमिनार व ब्लैक बेल्ट परीक्षा का समापन

परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

लखनऊJun 24, 2018 / 07:12 pm

Mahendra Pratap

Taekwondo national referee
1/4

लखनऊ। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हलवासिया कोर्ट में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रेफरी, कोच सेमिनार व ब्लैक बेल्ट परीक्षा का समापन रविवार को हो गया। गत 22 से 24 जून तक आयोजित इस सेमिनार में पूरे देश से आए 250 खिलाड़ी, प्रशिक्षक व रेफरियों ने भाग लिया।

Taekwondo national referee
2/4

इस सेमिनार में ग्रैंडमास्टर जिम्मी.आर जगत्यानी (आठवीं डान ब्लैक बेल्ट, फाउंडर व फादर ऑफ ताइक्वांडो इन इंडिया) ने खिलाड़ियों को ताइक्वांडो की विश्वस्तरीय बारीकियों व नये नियमों की जानकारी व तकनीकी प्रशिक्षण दिया। सेमिनार का समापन आज मुख्य अतिथि सैयद रफत ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो पदक विजेता) के द्वारा किया गया जिन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

Taekwondo national referee
3/4

उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आज के दौर में आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो जैसी मार्शल आर्ट बहुत उपयोगी है तथा लड़कियां इस कला को अपना कर बखूबी अपनी रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो के प्रयोग से व्यक्ति को अपनी फिटनेस बनाने में भी बखूबी मदद मिलती है।

Taekwondo national referee
4/4

इस अवसर पर ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल, मो.रईस,आशीष पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, रवि कुमार, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोआर्डिनेटर आनंद किशोर पाण्डेय ने दी।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / ताइक्वांडो राष्ट्रीय रेफरी, कोच सेमिनार व ब्लैक बेल्ट परीक्षा का समापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.