लखनऊ

स्वामी रामदेव बोले, थूक-पेशाबकांड पर मौन साध लेते हैं मुस्लिम धर्मगुरु

Yoga Guru Swami Ramdev News:योग गुरु स्वामी रामदेव ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुस्लिम युवकों के भोजन को अशुद्ध कर दूसरों को खिलाने की घटनाओं का कड़ा विरोध करने का आह्वान किया है। बाबा रामदेव ने आश्चर्य जताकर कहा कि इस तरह की घटनाओं पर भी मुस्लिम धर्मगुरु चुप्पी साधे हुए हैं।

लखनऊOct 13, 2024 / 08:32 am

Naveen Bhatt

योग गुरु स्वामी रामदेव

Yoga Guru Swami Ramdev News: मुस्लिम युवकों की रेहड़ी पर ग्राहकों को भगोने में थूक कर चाय परोसने का मामला बीते दिनों उत्तराखंड के मसूरी में सामने आया था। इस घटना से पूरे राज्य में हंगामा मच गया था। एक पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना से हिंदुवादी संगठनों में आक्रोश भी छाया हुआ है। इसी बीच अब योग गुरु स्वामी रामदेव के बयान ने मामले को फिर हवा दे दी है। हरिद्वार के कनखल के दिव्य योग मंदिर में शनिवार को योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कन्या पूजन किया। इस दौरान योगगुरु और आचार्य ने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी। योग गुरु ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल थूकने, पेशाब करने और गंदगी फैलाने के वीडियो पर कड़ी टिप्पणी की है। कहा कि ऐसी घटनाओं का मौलवियों और धर्मगुरुओं को आगे आकर बोलना चाहिए। कहा कि ऐसी घटनाओं से पाक कुरान और मुस्लिम धर्म का प्रचार नहीं हो सकता है। ऐसी घटनाओं से मुस्लिम बदनाम हो रहे हैं।

ऐसी घटनाओं का विरोध करें मुस्लिम धर्मगुरु

स्वामी रामदेव ने कहा कि हालिया दिनों में भोजन में थूकने सहित कई घटनाएं सोशल मीडिया में तैर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं होता है। कहा कि कई दफा इस तरह की घटनाएं हो गई हैं लेकिन मुस्लिम धर्मगुरु ऐसी घटनाओं पर मौन हो जाते हैं। कहा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं को बोलना चाहिए। कहा कि उन्हें कट्टरता से इसका विरोध करना चाहिए। यह सभ्य मानव समाज के लिए कलंक जैसी घटनाएं हैं।
ये भी पढ़ें:- अनूठी परंपरा:यहां रावण परिवार के पुतलों का पूरे शहर में निकलता है जुलूस

थूक जेहाद पर सीएम धामी भी सख्त

थूक जेहाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने कल देहरादून के दशहरा महोत्सव में कहा था कि थूक, लव और लैंड जेहाद के कलंक का उत्तराखंड से खात्मा करके ही रहेंगे। सीएम ने कहा है कि राज्य की डेमोग्राफी में बदलाव का प्रयास विफल किया जाएगा। इसी बीच बाबा रामदेव ने भी थूककांड पर सख्त टिप्पणी की है।

Hindi News / Lucknow / स्वामी रामदेव बोले, थूक-पेशाबकांड पर मौन साध लेते हैं मुस्लिम धर्मगुरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.