ऐसी घटनाओं का विरोध करें मुस्लिम धर्मगुरु
स्वामी रामदेव ने कहा कि हालिया दिनों में भोजन में थूकने सहित कई घटनाएं सोशल मीडिया में तैर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं होता है। कहा कि कई दफा इस तरह की घटनाएं हो गई हैं लेकिन मुस्लिम धर्मगुरु ऐसी घटनाओं पर मौन हो जाते हैं। कहा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं को बोलना चाहिए। कहा कि उन्हें कट्टरता से इसका विरोध करना चाहिए। यह सभ्य मानव समाज के लिए कलंक जैसी घटनाएं हैं। ये भी पढ़ें:-
अनूठी परंपरा:यहां रावण परिवार के पुतलों का पूरे शहर में निकलता है जुलूस थूक जेहाद पर सीएम धामी भी सख्त
थूक जेहाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने कल देहरादून के दशहरा महोत्सव में कहा था कि थूक, लव और लैंड जेहाद के कलंक का उत्तराखंड से खात्मा करके ही रहेंगे। सीएम ने कहा है कि राज्य की डेमोग्राफी में बदलाव का प्रयास विफल किया जाएगा। इसी बीच बाबा रामदेव ने भी थूककांड पर सख्त टिप्पणी की है।