लड़की ने लगाए गंभीर आरोप शाहजहांपुर (Shahjahanpur UP) में मौजूद बाबा के इसी लॉ कॉलेज की उन सैंकड़ों स्टूडेंट्स में से एक लड़की (जो वहां एलएलएम की पढ़ाई करती थी) ने स्वामी चिन्मयानंनद (Swami Chinmayanand) पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सियासी भूचाल ला दिया। लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Swami Chinmayanand Viral Video) जारी करके स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया है। लड़की की माानें तो बाबा की शिकार बनने वाली वह अकेली नहीं है, बल्की उसकी जैसी कई लड़कियों को बाबा ने अपनी गंदी जहनियत का शिकार बनाया। लड़की के मुताबिक बाकी खामोश हैं और उसने बोलने की हिम्मत जुटाई।
योगी को सीएम बनाने की वकालत काफी जद्दोजहद के बाद बाबा की गिरफ्तारी के बीच आज आपको स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) के बारे में एक और दिलचस्प बात बताते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी सत्ता (BJP Government in Uttar Pradesh) में आई तो सबसे पहले स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) ने खुद आगे बढ़कर तब गोरखनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ (Mahant Yogi Adityanath) को यूपी का सीएम बनाए जाने की वकालत की थी। साल 2017 में बंपर जीत के बाद खुद बीजेपी के बड़े नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को यूपी का सीएम बनाने और न बनाने पर मंथन कर रहे थे। तब बाबा चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) ने कहा था कि जब योगी जी गोरखपुर में इतना बड़ा मठ चला सकते हैं तो यूपी को क्यों नहीं चला सकते हैं।
विपक्ष ने लगाए आरोप इस बीच विपक्ष ने भी सवाल खड़ा किया कि क्या चिन्मयानंद (Chinmayanand) का मामला भी कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) जैसा बन गया है। दरअसल योगी सरकार (Yogi Sarkar) उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Singh Sengar) के मामले को लेकर पहले ही अपने हाथ जला चुकी है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि शाहजहांपुर के मुमुक्षु आश्रम (Mumuch Ashram Shahjahanpur UP) के प्रमुख स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के करीबी हैं। 2018 में योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand Case) के एक पुराने मामले को भी वापस ले लिया था। जिसमें चिनमयानंद एक महिला के रेप (Swami Chinmayanand Rape Case) के आरोपों में घिरे थे। इसी तरह इस मामले को भी दबाने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि यूपी में बाबा बचाओ की कोई योजना चल रही है।
योगी सरकार के सामने बड़ी चुनौती आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Uttar Pradesh Yogi Adityanath Government) ने कल ही अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे किये हैं। छाई साल की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कानून व्यवस्था (UP Law and Order) को लेकर अपनी पुलिस की पीठ भी ठोंकी है। ऐसे में यूपी सरकार के सामने विपक्ष के आरोपों से खुद को पाक साफ साबित करने की बड़ी चुनौती है। क्योंकि मामले की एसआईटी जांच (Swami Chinmayanand SIT Investigation) के दो हफ्ते से अधिक बीत जाने के बाद आज स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) की गिरफ्तारी हो सकी है। ऐसे में देखना होगा कि बाबा पर आरोप लगाने वाली लड़की को कब तक पूरा इंसाफ मिल पाएगा।