scriptउजरियावं में चला स्वच्छता मिशन देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

उजरियावं में चला स्वच्छता मिशन देखें तस्वीरें

विद्यालय परिसर की सफाई के पश्चात लगभग दो ट्रक कूड़ा नगर निगम के द्वारा हटाया गया।

लखनऊDec 11, 2018 / 04:27 pm

Mahendra Pratap

swachhta mission poster
1/3

स्वच्छता अभियान के आयोजक नफीस अहमद ने सबसे पहले स्थानीय पार्षद संजय सिंह राठौर, सहायक नगर आयुक्त, ज़ोन-4 सुजीत श्रीवास्तव एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य रूप कुमार शर्मा का स्वागत किया।

swachhta mission poster
2/3

स्वच्छता अभियान में नफ़ीस अहमद, आर के पांडे, हरी ओम यादव, वारिस अली खान, गौतम शाह, सचिन सिंह, ऐश्वर्य शर्मा, शाहिद, आशीष यादव, मोo तौफ़ीक़, अलीम, सज्जन अली, पिंटू वर्मा, राकेश खान, महबूब, सिराज, समीर, रेहान, ऑफ रहमान, रितेश शर्मा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय उजरियावं की प्रिन्सिपल, टीचर्स एवं छात्र छात्राओं व स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी की।

swachhta mission poster
3/3

विद्यालय परिसर की सफाई के पश्चात लगभग दो ट्रक कूड़ा नगर निगम के द्वारा हटाया गया। अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसकी सभी क्षेत्रवासियों ने सराहना की और स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली ।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / उजरियावं में चला स्वच्छता मिशन देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.