सीएम योगी ने कहा यह-
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता, सदाशयी सांसद और अपने प्रभाव से जन-जन को जीतनेवाली, सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ। ईश्वर उनको अपने लोक में सर्वोच्च आसन दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता, सदाशयी सांसद और अपने प्रभाव से जन-जन को जीतनेवाली, सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ। ईश्वर उनको अपने लोक में सर्वोच्च आसन दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।
साध्वी निरंजन ज्योति ने किया ट्वीट- आदरणीय सुषमा स्वराज जी के निधन का ख़बर हृदय को अत्यंत वेदना प्रदान करने वाला है, उनका विदेश मंत्री के रूप में कार्यकाल अद्वितीय था। यह हम सभी के लिए अपूर्णिय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित।
सपा ने जताया शोक- समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा कि देश ने एक बेहतरीन वक्ता और नेता को खो दिया है। लगभग 9 बजे सुषमा स्वराज जी को हृदयाघात हुआ। उन्हें एम्स ले जाया गया जहाँ उन्होंने अन्तिम साँस ली। विदेश मंत्री के नाते देश दुनियाभर में ख्याति प्राप्त की थी। 2014 में आडवाणी जी उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहते थे, विनम्र श्रद्धांजलि।
उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने बताया अपूरणीय क्षति- उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारत की पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सुषमा जी का असामयिक निधन संगठन और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को संबल प्रदान करें।ॐ शांति ॐ