लाड़ली के भविष्य को करेगी सुरक्षित सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी लाड़ली के भविष्य को सुरक्षित तो कर ही सकते हैं साथ ही इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है। इस स्कीम का लाभ रोजाना 1 रुपए की बचत करके भी उठाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है जानें ? सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भाविष्य के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।
यह भी पढ़ें
अगर आपकी छत खाली है तो इन 3 आसान तरीकों से कमाएं ढेर सारा रुपया
इतने रुपए से किया जा सकता है निवेश सुकन्या समृद्धि योजना में मात्र 250 रुपए से खाता खोला सकते हैं। मतलब अगर आप रोजाना 1 रुपए बचाते हैं तो भी आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। किसी एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपए जरूर जमा किया जाना चाहिए। किसी एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना खाते में एक बार या कई बार में 1.5 लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कराया जा सकता। सुकन्या समृद्धि योजना में कितना ब्याज ? अभी Sukanya Samriddhi Account में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें इनकम टैक्स की छूट है। इससे पूर्व 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है। 8 साल की उम्र के बाद बेटी की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है।
यह भी पढ़ें
E-Shram Card योजना : योजना का लाभ लेने में यूपी नम्बर वन, जानें कितने हुए रजिस्ट्रेशन
मेच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा एक उदाहरण के तौर पर समझ लीजिए कि, हर माह 3000 रुपए का निवेश करते हैं तो 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपए मिलेंगे। 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपए होगी। सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलवाएं ? सुकन्या समृद्धि योजना के पोस्ट ऑफिस या बैंक की कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खाता खोला जाता है। इस योजना में अकाउंट बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपए जमा के साथ खोला जा सकता है। यह खाता बेटी के 21 साल होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है।
अगर रकम जमा नहीं हुई तो लगेगा जुर्माना हर साल न्यूनतम राशि जमा न करने पर अकाउंट बंद हो जाएगा। जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि के साथ 50 रुपए प्रति वर्ष पेनल्टी के साथ रिवाइज किया जा सकता है। अकाउंट खोलने से 15 साल बाद तक रिएक्टिवेशन हो सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में यूपी नम्बर वन उत्तर प्रदेश सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोल के मामले में सबसे आगे है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवम्बर में संसद को जानकारी दी थी कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सबसे अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाए गए हैं।
एक अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच देशभर में 1,42,73,910 सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) खोले गए हैं। इनमें सरकारी बैंकों ने 96.24 फीसदी और प्राइवेट बैंकों ने 3.76 फीसदी खाते खोले हैं। इसमें पोस्ट ऑफिस का डेटा शामिल नहीं है।
एक अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच देशभर में 1,42,73,910 सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) खोले गए हैं। इनमें सरकारी बैंकों ने 96.24 फीसदी और प्राइवेट बैंकों ने 3.76 फीसदी खाते खोले हैं। इसमें पोस्ट ऑफिस का डेटा शामिल नहीं है।