लखनऊ

LPG Cylinder Subsidy: अब 587 रुपये में मिलेगा रसोई गैस, सरकार फिर से शुरू करने वाली है सब्सिडी

केन्द्र सरकार एक बार फिर रसोई गैस पर सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। सरकार ने इस बाबत एक प्रस्ताव भी वित्त मन्त्रालय को भेज दिया है। अगर ये प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो रसोई गैस के लिए हमें इतने ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे। आइये इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।

लखनऊJan 22, 2022 / 06:22 pm

Vivek Srivastava

LPG Cylinder Subsidy: अब 587 रुपये में मिलेगा रसोई गैस

LPG Cylinder Subsidy Latest Update: केन्द्र सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बहाल करने पर विचार कर ही है। वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। अगर वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे देता है तो प्रति सिलेंडर 303 रुपये की सब्सिडी मिलने लगेगी। जिसके बाद सिलेंडर के मात्र 587 रुपये ही चुकाने होंगे। इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना जरूरी है। अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्दी करवा लीजिए। अपने डीलर से संपर्क करके आधार से एलपीजी को लिंक करवाएं और सब्सिडी का लाभ लेना शुरू कर दें। सब्सिडी के बारे में आपको समय-समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भी मिलती रहेगी।
जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव में इस बात का ज़िक्र किया गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है और इसे देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

घर बैठे ही आधार कार्ड में अपडेट करिये मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

गैस कनेक्शन को मोबाइल से कैसे लिंक करें?

यह भी पढ़ें

अब ट्रेन में यात्रा करना मुश्किल, रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, ज़रूर पढ़ लें ये नियम

कस्टमर केयर से भी ले सकते हैं जानकारी

अगर आप वेबसाइट चलाने में बहुत सक्षम नहीं हैं, तो आप कस्टमर केयर संख्या 1800-233-3555 पर फोन करके भी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Gas Cylinder Subsidy) से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। वर्ष 2020 में मिली आखिरी बार अप्रैल में सरकार ने 147.67 रुपये की सब्सिडी ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर की थी। तब सिलेंडर की कीमत 731 रुपये थी। इसके बाद एलपीजी सिलेंडर 205 रुपये महंगा हो गया। अब 900 रुपये में लोगों को एलपीजी सिलेंडर लेना पड़ रहा है।

Hindi News / Lucknow / LPG Cylinder Subsidy: अब 587 रुपये में मिलेगा रसोई गैस, सरकार फिर से शुरू करने वाली है सब्सिडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.