लखनऊ

कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, 182 लाख रुपये जारी

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पढ़ने आने वाली कुल 9108 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा

लखनऊFeb 17, 2021 / 09:41 am

Karishma Lalwani

कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, 182 लाख रुपये जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पढ़ने आने वाली कुल 9108 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए 182 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। स्टइपेंड के लिए 40 फीसदी तक छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। छात्राओं को दो हजार रुपये वार्षिक स्टाइपेंड के अनुसार 200 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। स्टाइपेंड 10 माह के लिए मान्य होगा। बता दें कि कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए ये स्टाइपेंड दिया जाता है। आवेदन करने वाली छात्राओं को इसके लिए मेडिकल बोर्ड या सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होगा।
22 फरवरी तक कार्यालय भेजी जाएगी सूची

स्टाइपेंड के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं का समर्थ ऐप पर ऐसी छात्राओं का विवरण भरना अनिवार्य होगा। प्रधानाध्यापक पात्र छात्राओं की सूची विद्यालय प्रबंध समिति के समक्ष रखेंगे। यहां से अनुमोदित छात्राओं की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगा और इसके बाद बीएसए इसे जिला कमेटी के समक्ष रखेंगे। जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट होंगे। इसकी सूची का अनुमोदन 22 फरवरी तक करके समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय भेजा जाना है।
ये भी पढ़ें: 10 लाख रुपये के लिए दोस्त ने किया दोस्त का कत्ल, पत्नी ने की फांसी की मांग

ये भी पढ़ें: अब लिया जाएगा पानी का भी हिसाब, इन 10 जिलों के नगर निगम देंगे रिपोर्ट

Hindi News / Lucknow / कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, 182 लाख रुपये जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.