लखनऊ

यूपी में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे विद्यालय, दो पाली में आना होगा स्कूल

Students will go to School Five days per week- सोमवार 16 अगस्त से स्कूल खुल रहे हैं। 9वीं से 12वीं के छात्र स्कूल जाकर पढ़ाई करेंगे। महामारी के बीच एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में शासन ने पढ़ाई के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया है।

लखनऊAug 14, 2021 / 04:11 pm

Karishma Lalwani

Students will go to School Five days per week

लखनऊ. Students will go to School Five days per week. सोमवार 16 अगस्त से स्कूल खुल रहे हैं। 9वीं से 12वीं के छात्र स्कूल जाकर पढ़ाई करेंगे। महामारी के बीच एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में शासन ने पढ़ाई के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया है। 50 फीसदी छात्र सुबह की शिफ्ट में और शेष 50 फीसदी छात्र दोपहर की शिफ्ट में बुलाए जाएंगे। सुबह की पाली सुबह आठ से 12 बजे तक और दोपहर की पाली 12.30 बजे से शाम साढ़े चार बजे होगी। इसके लिए सरकारी व निजी माध्यमिक स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मास्क लगाकर आना जरूरी

सभी छात्रों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम स्कूल प्रबंधन को करना होगा। 50 फीसद छात्रों को एक बार में बुलाए जाने से शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सकेगा। कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलेंगी।डीआईओएस सतीश तिवारी ने कहा कि हफ्ते में पांच दिन कक्षाएं लगेंगी। जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि असल हकीकत को परखने के लिए शासन ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए टीमें गठित की हैं।
इनसेट

वीकेंड लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार शनिवार को खुले बाजार

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में लगाए गए साप्ताहिक लॉकडाउन में यूपी सरकार ने ढील दे दी है। अब सिर्फ रविवार को बंदी रहेगी। जबकि शनिवार को बाजार खुले रहेंगे। यानी बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे। हालांकि, योगी सरकार ने अभी रविवार को लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है।
दरअसल, यूपी में कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी देखी जा रही है। कोरोना के मामले रोजाना अब सिर्फ दहाई की संख्या में ही सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला लिया है। अब सिर्फ रविवार को ही वीकएंड लॉकडाउन के तहत दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। नए आदेश के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे से शनिवार रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत होगी।
मेट्रो भी चलेगी

शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद मेट्रो सर्विस भी शुरू हो जाएगी। मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो रेल सोमवार से शनिवार तक चलेगी।
ये भी पढ़ें: अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में शाहीन बाग के शायरों को बुलाया, सीएए का मामला वायरल होने पर कार्यक्रम रद्द

ये भी पढ़ें: पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, खून के रिश्ते में निकाह नहीं, नए कानून में कई पाबंदियां

Hindi News / Lucknow / यूपी में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे विद्यालय, दो पाली में आना होगा स्कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.