bell-icon-header
लखनऊ

सीएम ने निरस्त की पुलिस भर्ती परीक्षा तो अभ्यर्थी बोले-थैंक्यू योगी जी

सीएम योगी की पोस्ट भी हुई वायरल, देर शाम तक 10 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचा संदेश,एक्स पर टॉप ट्रेंड बना #YogiWithYouth, कई और हैशटैग भी हुए ट्रेंड.

लखनऊFeb 24, 2024 / 08:29 pm

Ritesh Singh

एक्स पर टॉप ट्रेंड बना #YogiWithYouth, कई और हैशटैग भी हुए ट्रेंड

पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने शनिवार सुबह जैसे ही परीक्षा निरस्त करने का ऐलान किया तो प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने सीएम के निर्णय पर खुशी जाहिर की। पेपर रद्द किए जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने युवाओं के हित में फैसला लेने के लिए सीएम योगी को थैंक्यू भी कहा। वहीं सीएम का निर्णय आने के बाद सोशल मीडिया पर भी छात्रों ने सीएम का आभार जताया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीएम योगी के समर्थन में दर्जनों हैशटैग वायरल होने लगे। इनमें #YogiWithYouth ट्रेंड लिस्ट में टॉप पर आ गया।
यह भी पढ़ें

26, 27 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मेघ गर्जन, बिजली और तेज हवा का संभावनाओं से भरा IMD का पूर्वानुमान

इसके माध्यम से छात्रों ने सीएम योगी के निर्णय को सही ठहराते हुए योगी सरकार की प्रशंसा की और इसे युवाओं की हितैषी सरकार करार दिया। यही नहीं, परीक्षा रद करने संबंधी सीएम योगी की एक्स पोस्ट भी जबरदस्त वायरल हुई और शाम 6 बजे तक इसकी रीच 10 लाख की संख्या पार कर गई। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने शनिवार को प्रश्नपत्र लीक जैसे मामलों में अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ने सिर्फ परीक्षाओं को निरस्त किया बल्कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 6 माह में पूरी पारदर्शिता से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

Constable Recruitment Exam-2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहरों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस निर्णय का स्वागत किया। उत्साहित छात्रों ने युवाओं की आवाज सुनने के लिए सीएम योगी का आभार जताया और सीएम योगी के पक्ष में नारे भी लगाए। लखनऊ में एक छात्र ने कहा कि सीएम योगी ने लाखों छात्रों की बात को सुना है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। हमारी मांग है कि 6 महीने में योगी सरकार न सिर्फ पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित करे, बल्कि पेपर लीक करने वालों को कड़ी सजा भी दिलाए। एक अन्य छात्र ने कहा कि सीएम योगी का निर्णय सराहनीय है। (Police Constable Recruitment Exam) हम तो यही चाहेंगे कि अगली बार भी योगी ही हमारे सीएम बने। इसी तरह एक अन्य छात्र ने खुशी जताते हुए कहा कि “यूपी में का बा, यूपी में बाबा बा।” एक छात्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए बिलकुल सही निर्णय लिया है। हमें उम्मीद है की सरकार समय लेकर न सिर्फ कमियों को दूर करेगी, बल्कि पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ परीक्षाएं आयोजित कराएगी।

(Police Constable Recruitment Exam RADD) पेपर निरस्त किए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी के निर्णय के समर्थन में कई हैशटैग ट्रेंड होने लगे। इनमें #YogiAdityanath, #DhanyawadYogiji और #YogiWithYouth पर सबसे ज्यादा लोग इंगेज हुए। खासतौर पर #YogiWithYouth तो ट्रेंड में नंबर वन रैंक पर भी आ गया। हजारों छात्रों ने इस हैशटैग के माध्यम से योगी सरकार के निर्णय पर खुशी जताई और युवाओं का साथ देने के लिए सीएम योगी की प्रशंसा भी की। श्रेय पथारे ने लिखा, “पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित कर निष्पक्षता सुनिश्चित करने और आरओ व एआरओ परीक्षा में कथित धांधली की जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हार्दिक धन्यवाद।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 निरस्त, योगी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

योगी सरकार युवाओं के साथ खड़ी है।” मुकेश नाम के हैंडल से लिखा गया, “योगी आदित्यनाथ जी की सरकार युवाओं की मांगों पर ध्यान देती है। पुलिस भर्ती परीक्षा को तुरंत रद्द करने के लिए धन्यवाद योगी जी।” गणेश ने लिखा, “योगी आदित्यनाथ का मतलब ईमानदारी और न्याय है। अन्याय के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ही पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई का आदेश देकर उन्होंने युवाओं को न्याय देने का काम किया है। इसीलिए लोग कह रहे हैं धन्यवाद योगी जी। ( Police Constable Recruitment Exam) उत्तर प्रदेश भाग्यशाली है कि उसे ऐसे मुख्यमंत्री मिले।” दीवान ने लिखा, “यह एक ऐसी सरकार है जहां छात्रों की बात सुनी जाती है और उनके हितों की रक्षा की जाती है और दोषियों से कठोरता से निपटा जाता है।”

Hindi News / Lucknow / सीएम ने निरस्त की पुलिस भर्ती परीक्षा तो अभ्यर्थी बोले-थैंक्यू योगी जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.