मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश में टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। प्रतिदिन कम से कम 1.5 लाख कोविड-19 के टेस्ट किए जाएं। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों में आवश्यक दवाएं, मेडिकल उपकरण तथा आॅक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए। सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में नियमित रूप से बैठक आहूत करते हुए कार्यों की समीक्षा तथा आगे की रणनीति निर्धारित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के उपयोग को जारी रखते हुए जनता को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग सहित कोरोना के बचाव के सम्बन्ध में अन्य सभी जरूरी जानकारियां दी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के उपयोग को जारी रखते हुए जनता को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग सहित कोरोना के बचाव के सम्बन्ध में अन्य सभी जरूरी जानकारियां दी जाए।