उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के भेजे जाने वाले निबंध ‘आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत के कदम’ विषय पर केंद्रित होना चाहिए। कहानी और कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित होनी चाहिए। कविता/कहानी/निबंध ए4 साइज के पेपर पर कंम्प्यूटर से टाइप कर भेजी जानी चाहिए। ध्यान रहे कि पेपर के एक तरफ ही टाइपिंग हो। कविता/कहानी/निबंध लिखे पेज पर शीर्षक के अलावा कुछ नहीं लिखा होना चाहिए। ए4 साइज के अलग पेपर में कविता/कहानी/निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए। प्रविष्टियों के साथ हाईस्कूल के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भी भेजनी अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें
38 विधाओं में 21 पुरस्कार देता है यूपी हिंदी संस्थान, आवदेन से पहले जान लें ये शर्त
प्रविष्टियां भेजने का पता
कविता/कहानी/निबंध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां भेजने का पता- ‘निदेशक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हिंदी भवन, 6 महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज लखनऊ- 226001’ प्रविष्टि के लिफाफे पर कविता/कहानी/निबंध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी प्रोत्साहन डॉ. अमिता दुबे से संपर्क करें। डॉ. अमिता दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सिर्फ यूपी के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
5 रचनाकारों के दिए जाएंगे पुरस्कार
कविता/कहानी/निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को 7000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 4000 रुपए दिये जाएंगे। दो रचनाकारों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 2000-2000 रुपए दिये जाएंगे। पूर्व में पुरस्कृत कविता/कहानी/निबंध स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
कविता/कहानी/निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को 7000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 4000 रुपए दिये जाएंगे। दो रचनाकारों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 2000-2000 रुपए दिये जाएंगे। पूर्व में पुरस्कृत कविता/कहानी/निबंध स्वीकार नहीं किये जाएंगे।