पुलिस के अनुसार, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा (Rajiv Nayan Mishra) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इससे पहले भी कई परीक्षाओं में पेपर लीक करवाने में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी राजीव अपने दोस्तों के साथ मिलकर पेपर लीक को अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपी राजीव ने बताया कि गुड़गांव के अलावा रीवा में भी उसने पेपर पढ़वाया था।
यह भी पढ़ें