State-Level Walkathon: लखनऊ में स्वीप योजना के तहत राज्य स्तरीय वॉकथॉन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
Lucknow Walkathon: लखनऊ में स्वीप योजना के तहत 23 जनवरी को राज्य स्तरीय वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई। वॉकथॉन में 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्र-छात्राएं और विभिन्न संगठन शामिल रहे।
State-Level Walkathon 2025 : स्वीप योजना के तहत 23 जनवरी को राज्य स्तरीय वॉकथॉन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, एनवाईके, खेल पर्सन और छात्र-छात्राएं शामिल थे। वॉकथॉन का उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना था।
वॉकथॉन की शुरुआत सुबह 8 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से हुई। यह हजरतगंज रोड और सहारागंज होते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-3 से प्रवेश कर स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मतदाता शपथ और समापन समारोह
वॉकथॉन के समापन के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया।
तैयारियों का जायजा
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर: कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को सुनिश्चित किया।
लाइनअप और व्यवस्था: सिविल डिफेंस के वालंटियर तैनात किए गए।
बच्चों के लिए व्यवस्था: वॉकथॉन में शामिल बच्चों के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
चिकित्सा सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वॉकथॉन के दौरान:
एक एम्बुलेंस वॉकथॉन के पीछे तैनात की जाए।
स्टेडियम में एक एम्बुलेंस और मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की जाए।
निर्देश और सहयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के निर्देश पर सभी तैयारियां समय से पूरी की गईं। यह आयोजन मतदाता जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देने वाला रहा।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख व्यक्ति
लखनऊ कमिश्नर
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर
नगर आयुक्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना, नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाना था।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Lucknow / State-Level Walkathon: लखनऊ में स्वीप योजना के तहत राज्य स्तरीय वॉकथॉन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ