scriptजी-20 को लेकर लखनऊ में अभियान, पतंग महोत्सव बना मुख्य केंद्र, देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

जी-20 को लेकर लखनऊ में अभियान, पतंग महोत्सव बना मुख्य केंद्र, देखें तस्वीरें

लखनऊ में स्टेट लेबल पर स्वच्छ विरासत अभियान की हुई शुरुआत, शहरवासियों से नगरीय निकाय निदेशक ने की सुन्दर रखने की अपील।

लखनऊJan 15, 2023 / 04:39 pm

Ritesh Singh

patrika
1/5

नगर विकास विभाग के माध्यम से स्वच्छ विरासत अभियान 24 जनवरी तक, प्रदेश के 75 विरासत , ऐतिहासिक स्थलों पर चलाए जाएगा । इन स्थलों की साफ-सफाई व सुंदरीकरण कर स्वच्छ धरोहर के रूप में स्थापित किया जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां की खूबसूरती की झलक देखने को मिले।

patrika
2/5

नगरीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने स्वच्छ विरासत अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पतंग महोत्सव से शुरू किया गया। यह 10 दिवसीय अभियान 24 जनवरी तक ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई के लिए चलाए जाएंगे ।

patrika
3/5

21 जनवरी को ‘रन फॉर जी-20’ का आयोजन किया जाएगा। 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस पर गो पूजन के साथ इस अभियान का समापन किया जाएगा।

patrika
4/5

विरासत स्थल वाले रास्तों को सही करना, रेड और येलो स्पॉट की सफाई, नीला और हरा डस्टबिन उस स्थान पर रखना।

patrika
5/5

यहां पर पब्लिक टॉयलेट की सुविधा और साफ-सफाई के साथ इन स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बताया जाए।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / जी-20 को लेकर लखनऊ में अभियान, पतंग महोत्सव बना मुख्य केंद्र, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.