लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेष सरकार पहली बार यहां के मूल निवासी व वरिष्ठ नागरिकों को हरिद्वार व ऋषिकेश की निरूशुल्क तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय लिया है। भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ स्पेशल ट्रेन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पहले जत्थे में एक हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक स्पेशल ट्रेन में सफर करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस सिलसिले में प्रमुख सचिव सूचना व धर्मार्थ कार्य नवनीत सहगल चारबाग स्थित रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह व परिसर का निरीक्षण किया। 14 मार्च को समाजवादी श्रवण यात्रा का मुख्य समारोह यहां आयोजित होगा। श्री सहगल ने सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन व रेलवे अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ कार्यक्रम के बारे में विस्तार र्चचा की और मौका मुआयाना भी किया। उन्होंने सरकारी प्रवक्ता को बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से राजधानी आने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज बसों की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर हरिद्वार व ऋषिकेश की निरूशुल्क तीर्थ यात्रा ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ के पहले जत्थे में एक हजार से अधिक वयोवृद्ध नागरिक शामिल होंगे। इन यात्रियों को ले जाने वाली स्पेशल नान स्टाप ट्रेन का नाम ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ विशेष ट्रेन रखा गया है। 14 मार्च को इन तीर्थ यात्रियों को रवीन्द्रालय में आयोजित गरिमामय समारोह के बाद मुख्मंत्री अखिलेश यादव ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों और उनके साथ जाने वाले सहयोगियों को एक-एक शासकीय परिचय पत्र दिया जाएगा, जिस पर यात्री के संपर्क का विवरण भी दिया गया है। 14 मार्च को रवीन्द्रालय सभागार परिसर में मंडलवार अनेक काउण्टर स्थापित किये जा रहे हैं। प्रदेश भर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का इन काउण्टरों पर सभी औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद उनको चारबाग रेलवे स्टेशन से विदाई दी जाएगी।
Hindi News / Lucknow / यूपी सरकार पहली बार कराएगी हरिद्वार व ऋषिकेश की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा