उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीते दिनों सपा की ओर से रुचि वीरा को प्रत्याशी घोषित किया गया, जिसके बाद मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) से वर्तमान सांसद व सपा वरिष्ठ नेता एसटी हसन के समर्थकों ने इसका जोरदार विरोध किया। दुसरी तरफ रुचि वीरा को सपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पत्र वायरल हुआ। इसको लेकर अब सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से लिखा गया वह कथित पत्र, जिसमें चुनाव आयोग से मौजूदा सपा उम्मीदवार रुचि वीरा (SP Candidate Ruchi Veera) का सिंबल कैंसिल करने को लेकर मांग की गई थी। अब इस सियासी घमासान के बीच खुद सपा सांसद एसटी हसन (MP ST Hasan) ने मीडिया के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एसटी हसन ने पत्र को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अखिलेश यादव यादव चाहते थे कि मैं ही प्रत्याशी रहूं इसीलिए प्राइवेट जेट से भेजा था, उसके लिये उन्होंने इंतजामात भी किए थे। साथ ही एसटी हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बाहरी नेता हैं जो लखनऊ से आए लोगों को ट्रैप कर लिया और रामपुर ले गए और रामपुर में इतनी देर लगा दी कि यहां का टाइम निकल गया। सपा सांसद एसटी हसन नेे दावा करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव आखिरी वक्त तक चाहते थे कि मैं यहां से चुनाव लडूं।’