scriptलोकसभा चुनाव से पहले सपा में फूट! सिंबल कैंसिल वाले पत्र को लेकर एसटी हसन की प्रतिक्रिया आई सामने | ST Hasan reaction to letter canceling symbol Lok Sabha Election 2024 | Patrika News
लखनऊ

लोकसभा चुनाव से पहले सपा में फूट! सिंबल कैंसिल वाले पत्र को लेकर एसटी हसन की प्रतिक्रिया आई सामने

Lok Sabha Election 2024: रुचि वीरा को सपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक कथित पत्र वायरल हुआ। इसको लेकर अब सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊApr 03, 2024 / 05:01 pm

Aniket Gupta

st_hasan_reaction_to_letter_canceling_symbol_before_lok_sabha_election_2024.png

ST Hasan reaction to letter canceling symbol Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं। इसी क्रम में टिकट बंटवारे को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में आंतरिक विरोध सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीते दिनों सपा की ओर से रुचि वीरा को प्रत्याशी घोषित किया गया, जिसके बाद मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) से वर्तमान सांसद व सपा वरिष्ठ नेता एसटी हसन के समर्थकों ने इसका जोरदार विरोध किया। दुसरी तरफ रुचि वीरा को सपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पत्र वायरल हुआ। इसको लेकर अब सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से लिखा गया वह कथित पत्र, जिसमें चुनाव आयोग से मौजूदा सपा उम्मीदवार रुचि वीरा (SP Candidate Ruchi Veera) का सिंबल कैंसिल करने को लेकर मांग की गई थी। अब इस सियासी घमासान के बीच खुद सपा सांसद एसटी हसन (MP ST Hasan) ने मीडिया के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, एसटीएफ ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

एसटी हसन ने पत्र को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अखिलेश यादव यादव चाहते थे कि मैं ही प्रत्याशी रहूं इसीलिए प्राइवेट जेट से भेजा था, उसके लिये उन्होंने इंतजामात भी किए थे। साथ ही एसटी हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बाहरी नेता हैं जो लखनऊ से आए लोगों को ट्रैप कर लिया और रामपुर ले गए और रामपुर में इतनी देर लगा दी कि यहां का टाइम निकल गया। सपा सांसद एसटी हसन नेे दावा करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव आखिरी वक्त तक चाहते थे कि मैं यहां से चुनाव लडूं।’

Hindi News / Lucknow / लोकसभा चुनाव से पहले सपा में फूट! सिंबल कैंसिल वाले पत्र को लेकर एसटी हसन की प्रतिक्रिया आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो