पदों की संख्या हुई 8089 आयोग ने वेबसाइट पर इस भर्ती से भरे जाने वाले पदों का ब्योरा रिलीज करते हुए पदों की वर्तमान स्थिति जारी की है। अब पदों की संख्या 8089 हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के द्वारा आवेदन का पंजीकरण कर सकते है। बता दें कि मई में इन भर्ती में पदों की संख्या 3805 बताई गई थी। वहीं इन छह महिनों में सीजीएल 2017 में पदों की संख्या में 4284 का इजाफा हुआ है।
लाखों लोगों ने लिया था हिस्सा बता दें कि सीजीएल 2017 के पहले चरण में 543418 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यह परीक्षा पांच से 24 अगस्त तक देशभर में ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित हुई। 30 अक्तूबर को पहले चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सफल अभ्यर्थियों की जारी की गई तीन सूची में पहली सूची में 15450, दूसरी में 10311 और तीसरी सूची में 150404 परीक्षार्थियों के नाम हैं। आयोग के अनुसार दूसरे चरण की परीक्षा 21 से 24 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है। सीजीएल के माध्यम से केंद्रीय मंत्रलयों एवं दफ्तरों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों के लिए चयन किया जाता है।
इन पदों में है भर्तियां 8089 पदों में सबसे ज्यादा 2677 पद टैक्स असिस्टेंट के हैं। इनमें से 1714 पद सीबीडीटी व 963 सीबीईसी में टैक्स असिस्टेंट के हैं। 600 पद सीएजी दफ्तर में असिस्टेंट ऑडिट अफसर, 371 पद डीओपीटी में असि. सेक्शन अफसर, 51 पद इंटेलिजेन्स ब्यूरो में असि. सेक्शन अफसर, 27 पद रेल मंत्रलय में असि. सेक्शन अफसर, 120 पद विदेश मंत्रलय में असि. सेक्शन अफसर, 146 पद एयरफोर्स हेटक्वार्टर में असि. सेक्शन अफसर, 23 पद कैट में असिस्टेंट, 401 पद सीबीडीटी में इंस्पेक्टर इनकम टैक्स, 1311 पद सीबीईसी में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, 150 पद सीबीईसी में प्रिवेटिंव अफसर, 182 पद इंस्पेक्टर एग्जामिनर, 300 पद सीएजी दफ्तर में खंडीय लेखाकार, 200 पद सीएजी दफ्तर में ऑडिटर, 881 पद कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट में एकाउंटेंट/जूनियर एकाउंटेंट, 232 पद कस्टम एक्साइज एण्ड सर्विस टैक्स ट्रिब्यूनल में अपर डिविजन क्लर्क के शामिल हैं।