लखनऊ

त्योहार से पहले रेलवे ने दी खुशखबरी, 12 अक्टूबर से इन रूट्स से होकर चलेंगी कोविड स्पेशल ट्रेनें

पहले की तुलना में इस बार कम ट्रेनें चलने के कारण इस बार त्योहार पर टिकट मिलना और मुश्किल हो सकता है। इस लिहाज से रेलवे प्रशासन नवरात्र और दुर्गा पूजा (Durga Puja) पर तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

लखनऊOct 08, 2020 / 05:00 pm

Karishma Lalwani

त्योहार से पहले रेलवे ने दी खुशखबरी, 12 अक्टूबर से इन रूट्स से होकर चलेंगी कोविड स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ. त्योहार के समय में अक्सर कंफर्म ट्रेन टिकट मिल पाना मुश्किल होता है। बस और फ्लाइट में भी यात्रियों की भरमार रहतहै। त्योहार के सीजन में इस तरह परेशानी हर साल देखने को मिलती है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण कई ट्रेनों का संचालन भी बंद है। हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन अधिकतर ट्रेनों को अब भी पटरी पर उतरना बाकी है। पहले की तुलना में इस बार कम ट्रेनें चलने के कारण इस बार त्योहार पर टिकट मिलना और मुश्किल हो सकता है। इस लिहाज से रेलवे प्रशासन नवरात्र और दुर्गा पूजा (Durga Puja) पर तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर चलेंगी। ये ट्रेनें कोविड स्पेशल बनकर चलेंगी।
सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन (02313/02314)

यह ट्रेन 12 अक्टूबर से सियालदह से चलेगी। वहीं 13 अक्टूबर से शाम 4.35 बजे नई दिल्ली से चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें: अब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली

मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03483/03484)

यह ट्रेन मालदा टाउन से 13 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 7.10 बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपेंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमरांव, बक्सर, दिलदारनगर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जलालगंज, अकबरपुर, गोसाईंगंज, अयोध्या, एएन देव नगर, फैजाबाद, सोहावल, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से खोलें खाता, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता

मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03413/03414)

यह ट्रेन 12 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम 7.10 बजे मालदा टाउन से चलेगी। 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 9.40 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपेंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमरांव, बक्सर, दिलदारनगर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जलालगंज, जाफराबाद, जौनपुर सिटी, श्रीकृष्ण नगर, हरपालगंज, कोइरीपुर, लंभुआ, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना, निहालगढ़, अकबरगंज, हैदरगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 200 अतिरिक्त ट्रेनें, दिवाली-दशहरा के लिए जानें कब से शुरू हो रही बुकिंग

Hindi News / Lucknow / त्योहार से पहले रेलवे ने दी खुशखबरी, 12 अक्टूबर से इन रूट्स से होकर चलेंगी कोविड स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.