सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन (02313/02314) यह ट्रेन 12 अक्टूबर से सियालदह से चलेगी। वहीं 13 अक्टूबर से शाम 4.35 बजे नई दिल्ली से चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें: अब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03483/03484) यह ट्रेन मालदा टाउन से 13 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 7.10 बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपेंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमरांव, बक्सर, दिलदारनगर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जलालगंज, अकबरपुर, गोसाईंगंज, अयोध्या, एएन देव नगर, फैजाबाद, सोहावल, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से खोलें खाता, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03413/03414) यह ट्रेन 12 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम 7.10 बजे मालदा टाउन से चलेगी। 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 9.40 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपेंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमरांव, बक्सर, दिलदारनगर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जलालगंज, जाफराबाद, जौनपुर सिटी, श्रीकृष्ण नगर, हरपालगंज, कोइरीपुर, लंभुआ, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना, निहालगढ़, अकबरगंज, हैदरगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।