100 बेड वाला पीडियाट्रिक अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है। इसलिए प्रदेश भर में पीडियाट्रिक आईसीयू बनाए जा रहे हैं। लोकबंधु अस्पताल में भी 100 बेड वाला पीडियाट्रिक बेड बनाया गया है। इसमे से 14 बेड पीकू यानी पीडियाट्रिक आईसीयू के हैं। सभी पर वेंटिलेटर की व्यवस्था है। जब पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने पर विचार हुआ तो तय किया गया कि यह वार्ड इस तरह बनाए जाएंगे कि बच्चे में कोरोना को लेकर नकारात्मकता कम किया जा सके। अगर कोई बच्चा यहां एडमिट होता है तो वो बड़े लोगों की तरह सिर्फ अपने बेड तक सीमित नही रहेगा। वो कमरे से बाहर भी आएगा।
घर जैसा माहौल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के अनुसार बच्चे परेशान न हों और उन्हें खेलने का मौका मिले इसलिए वार्ड को विशेष रूप से तैयार कराया है। बच्चों को घर जैसा माहौल मिलेगा। इसके लिए दीवारों, दरवाजों, खिड़कियों पर कार्टून कैरक्टर्स बनवाये गए हैं। बच्चों के लिए खिलौने और ड्राइंग बुक्स, क्रेयॉन्स का भी इंतजाम किया गया है ताकि बच्चों को अच्छा माहौल मिल सके जिससे कि उनकी रिकवरी जल्द हो सके।