यूपी के लखनऊ शहर में बीते साल सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए। इन हादसों को रोकने के लिए पीडब्लूडी, नगर निगम और यातायात विभाग संयुक्त रूप से काम करेगा। जिन सड़कों पर काम होगा वहां वाहन के प्रकार के हिसाब से लेन बनेगा। हर लेन में वाहनों की रफ्तार तय होगी। सड़क पर दाएं बाएं मुड़ने के साथ स्टॉप लिखा होगा। इसके अलावा रोड सेफ्टी के स्लोगन भी लिखें होंगे जिससे कि दिशा की जानकारी न होने पर लोग भटक न जाएं।
शहर की इन 10 सड़कों पर होगा काम -पॉलिटेक्निक चौराहे से लोहियापथ से 1090 तक -चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बारा बिरवा मोड़ -समतामूलक चौराहे से पेपर मिल कुकरैल नदी पुल
-गोमतीनगर के विजयीपुर अंडरपास से पिकअप भवन -हजरतगंज चौराहे से बंदरियाबाग चौराहा -हजरतगंज चौराहे से बाल्मिकी चौराहा -हजरतगंज चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहा -सिकंदरबाग चौराहे से नवल किशोर रोड तक
-बंगलाबाजार चौराहे से बारा बिरवा चौराहा -तेलीबाग चौराहे से चारों दिशाओं में 100 मीटर तक ये भी पढ़ें: जमीन के झगड़े होंगे खत्म, योगी सरकार लेकर आई वरासत अभियान, कैसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया