भाजपा से नेता ही नही जनता भी है नाराज
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि भाजपा पार्टी से सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि जनता भी नाराज है। उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशियों के साथ प्रभारियों की घोषणा की। उपचुनाव को लेकर हमारी तैयारी भाजपा से कहीं ज्यादा मजबूत है। जनता परिवर्तन करना चाहती है और लोकसभा चुनाव में आए परिणाम उदाहरण हैं। लोकसभा की तरह 9 विधानसभा सीटों पर भी जनता भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी।महाराष्ट्र उपचुनाव पर सपा नेता ने क्या कहा ?
महाराष्ट्र की कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीट है जिस पर समाजवादी पार्टी अड़ी हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश का पीडीए संदेश समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में लेकर गई है। हम सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा रखते हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चेहरे पर पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। चाहे सीट मुस्लिम बाहुल्य हो या फिर पिछड़ा बाहुल्य हो। इंडी एलायंस के साथ हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।” यह भी पढ़ें