इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा फैलाई इस अव्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से लगातार लोग जुड़ते जा रहे हैं। यही कारवां जनता की लड़ाई भी लड़ेगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनविरोधी बीजेपी को केन्द्र की सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संस्थापक सदस्य सीपी राय हैं तो वहीं राकेश राठौर सीतापुर सदर विधानसभा से 2017 से 2022 तक विधायक रहे हैं।
मैं विचारधारा से जुड़ा रहा कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की: सीपी राय इस मौके पर सीपी राय ने कहा कि मैं बहुत लंबे समय से समाजवादी मे रहा पर आज समाजवादी पार्टी में ना तो समाजवाद है और ना ही समाजवाद की विचारधारा, मैं विचारधारा से जुड़ा रहा कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की है।
बीजेपी की सभी नीतियां आम आदमी के खिलाफ है: राठौर सीतापुर से विधायक रहे राकेश राठौर ने कहा कि बीजेपी गरीबों की पार्टी नहीं रही भाजपा की सभी नीतियां आम आदमी के खिलाफ है, मैं पार्टी में रहकर भी आम आदमी के लिए आवाज उठाता रहा, आज के वर्तमान समय में यदि कोई जनता की लड़ाई इमानदारी से लड़ रहा है वह कांग्रेस पार्टी है।