शनिवार को शिवपाल यादव ने कहा-50 सीटें जीतेंगे
अखिलेश यादव के चाचा और सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बैठक के पहले दिन शनिवार को कोलकाता में एक बयान दिया। शिवपाल यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी की बैठक में संगठन को मजबूती देने और 2024 के चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने पर बात हुई है। हम लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 50 सीटें जीतेंगे।”
रविवार को अखिलश बोले- हम तो 80 की 80 सीट जीतेंगे
बैठक के दूसरे दिन आज यानी रविवार को अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, “बैठक में 2024 के चुनाव के बारे में सभी पार्टी नेताओं ने विचार किया है। सभी ने तय किया है कि 2024 में सपा और उसके सहयोगी मिलकर उत्तर प्रदेश की 80 से 80 सीटें जीतेंगे।
यह भी पढ़ें
अखिलेश-जया बच्चन की हंसी-मजाक, कोई एक्टिव कोई नींद में, 19 तस्वीरों में सपा की बैठक का पहला दिन
अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। जनता ने दो बार BJP की सरकार बनाई। दिल्ली और UP की सरकार ने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे उनका जवाब देना पड़ेगा। UP में अपने गठबंधन दलों के साथ मिलकर 80 की 80 सीटें भाजपा को हराएंगे।”