लखनऊ

राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा छूने की जुगत में बीजेपी, सपा-बसपा के यह सांसद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

– राज्यसभा में बहुमत से पांच कदम दूर है भारतीय जनता पार्टी- 2020 में सपा-बसपा के इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

लखनऊJul 18, 2019 / 08:06 pm

Hariom Dwivedi

राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा छूने की जुगत में बीजेपी, सपा-बसपा के यह सांसद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

लखनऊ. नरेंद्र मोदी सरकार के कई बिल लोकसभा में तो पास हो जाते हैं, लेकिन राज्यसभा में अटक जाते हैं। उच्च सदन में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से पांच कदम दूर है। अब भारतीय जनता पार्टी इसी कमी को दूर करने की जुगाड़ में है। सपा से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के इस्तीफे के बाद भाजपा की नजर सपा बसपा के उन सांसदों पर है, जो किसी कारणवश पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दो-दो राज्यसभा सांसद भाजपा के संपर्क हैं, जो किसी भी वक्त राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी नेतृत्व इनसे बातचीत कर रहा है, जल्द ही कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
गौरतलब है कि राज्यसभा में एनडीए बहुमत के करीब है। 245 सदस्यीय सदन में पांच पद रिक्त हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 121 है। वर्तमान में एनडीए, निर्दलीय और मनोनीत सदस्यों को मिलाकर भाजपा खेमे में 116 सांसद हैं। अगर दो और सदस्यों ने इस्तीफा दिया तो बहुमत का आंकड़ा 119 रह जाएगा। नीरज शेखर और दो अन्य सांसदों के इस्तीफे के बाद चुनाव हुए तो यह सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी।
यह भी पढ़ें

दो और बड़े सांसद छोड़ सकते हैं अखिलेश यादव का साथ

बसपा के इन सांसदों के नाम चर्चा में
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के चार और बसपा के दो सांसद हैं, जिनका कार्यकाल 28 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा सपा के तीन और बसपा दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 को समाप्त होगा। नीरज शेखर हाल ही में बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बसपा के जिन नेताओं का नाम चर्चाओं में, उनमें राजाराम और वीर सिंह एडवोकेट का नाम प्रमुख है। कहा जा रहा है कि बीते चुनाव में यह दोनों नेता चुनाव में अपनी उपेक्षा से आहत हैं, जिन पर भाजपा की नजर है। सपा-बसपा के सांसद बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस बड़े उलटफेर की सियासी गलियारों में चर्चा जरूर है।
28 नवंबर 2020 को इनका समाप्त हो रहा है कार्यकाल
जावेद अली खां- सपा
डॉ तंजीन फातिमा- सपा
रामगोपाल यादव- सपा
रवि प्रकाश वर्मा- सपा
राजाराम- बसपा
वीर सिंह एडवोकेट- बसपा
पीएल पुनिया- कांग्रेस

यह भी पढ़ें

आखिर अखिलेश का साथ क्यों छोड़ रहे हैं यूपी के बड़े नेता, वोटरों को जोड़े रखना बड़ी चुनौती

4 जुलाई 2022 को इनका समाप्त हो रहा है कार्यकाल
सुरेंद्र सिंह नागर- सपा
बेनी प्रसाद वर्मा- सपा
कुंअर रेवती रमण सिंह- सपा
सतीश चंद्र मिश्रा- बसपा
अशोक सिद्धार्थ- बसपा
कपिल सिब्बल- कांग्रेस
अमर सिंह

Hindi News / Lucknow / राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा छूने की जुगत में बीजेपी, सपा-बसपा के यह सांसद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.