50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट सरकार ने 12 मई 2021 को अधिसूचना जारी की थी जिसमें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 सीरीज 1, 2 3, 4, 5, 6 का ऐलान किया था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की पहली सीरीज 17 मई को खुली थी और इसका इश्यू प्राइस 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था। ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में अगर पहली सीरीज में निवेश करने से चूक गए हैं तो दूसरी सीरीज में निवेश कर इसका फायदा उठा सकते हैं।
नहीं कटता टीडीएस निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन लेने की सुविधा मिलती है। अगर आप 10 ग्राम का बॉन्ड नहीं खरीद सकते तो एक ग्राम का बॉन्ड खरीदने की भी सुविधा मिलती है। पूंजी और ब्याज दोनों की सॉवरेन गारंटी मिलती है। कर्ज लेने के लिए गोल्ड बॉन्ड का इस्तेमाल कोलेट्रल के रूप में भी किया जा सकता है। इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टीडीएस आपका टीडीएस भी नहीं कटता।