वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को चांदी के हाजिर भाव में 3,097 रुपये की गिरावट देखी गई। इस गिरावट से चांदी का भाव 70,122 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में चांदी 73,219 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
सॉवरेन बॉन्ड भी हुआ सस्ता सोने का दाम में लगातार बदलाव के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में सब्सक्रिप्शन का मौका एक बार फिर खुलने वाला है। यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 सीरीज का ग्यारहवां मौका है। निवेशकों के पास इसमें निवेश करने के लिए एक से पांच फरवरी 2021 तक का मौका है। बॉन्ड की खरीदारी करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट दिया जाएगा। इससे पहले 11 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 के बीच जारी किए गए एसजीबी की कीमत 5104 प्रति एक ग्राम थी, जो अब 192 रुपए सस्ता है।