पुलिस अधिकारियों के अनुसार ज्वेलरी की बरामदगी के लिए पुलिस इनकी निशानदेही पर छापेमारी करने में लगी हुई है। दूसरी तरफ मामले की जांच नई दिल्ली जिला पुलिस से लेकर अपराध शाखा को सौंप दी गई है। नई दिल्ली जिले की डीसीपी अमरूथा गुगुलोथ ने बताया कि नर्स अपर्णा पति नरेश के साथ एच-ब्लाक, सरिता विहार में रहती है। उसका पति नरेश कुमार सागर, शकरपुर में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट था, अभी वह बेरोजगार है। बता दें सरला अहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने में शिकायत दी कि उनके कमरे की अलमारी से 2.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं।
यह भी पढ़े – कानपुर की सड़कों में जब दौड़ी वरुण धवन की बुलेट, कनपुरियों ने खूब बजाई सीटियां सोनम की ददिया सास की थी नर्स सोनम कपूर की ददिया सास सरला अहूजा (86) की नर्स थी और घर में होम मेडिकल केयर असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी। उसने सरला अहूजा की आवश्यकता पर कई मौकों पर ड्यूटी की थी। अधिकारियों के अनुसार नर्स अपर्णा ने सोनम कपूर की ददिया सास सरला अहूजा की ज्वेलरी जुलाई से 21 सितंबर के बीच में चोरी की थी।
एक एक गहना चुराती थी नर्स पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने ज्वेलरी एक साथ नहीं चोरी की थी, बल्कि थोड़ी-थोड़ी कर चुराई थी। वह हर रोज चोरी कर ज्वेलरी को ले जाती थी। घर पर पति को दे देती थी। पति ने ज्वेलरी को दक्षिण दिल्ली में दो जगह 24 केरेट्स व एक अन्य यानि कुल तीन जगहों पर बेच दिया था।
यह भी पढ़े – राजा भैया ने बीजेपी निष्कासित यशवंत सिंह से क्यो की मुलाकात, जानिए आखिर क्या है नया प्लान कर्ज चुकाने और घर बनवाने के लिए की चोरी दंपत्ति ने चोरी के पैसों का उपयोग कर्ज चुकाने, अपने माता-पिता के इलाज का खर्च उठाने और मकान की मरम्मत कराने के लिए किया। चोरी के इस मामले में नरेश के साथ काम करने वाले वर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी नर्स अर्पणा रुथ विल्सन और पति नरेश कुमार सागर को बीते बुधवार को सरिता विहार में उनके घर से गिरफ्तार किया था।