लखनऊ

यूपी के 2200 से ज्यादा पेट्रोल पंप सोलर पैनल और एलईडी से लैस

प्रदेश के 2200 से ज्यादा पेट्रोल पंपो पर अब आपको सोलर पॉवर सिस्टम और एलईडी लाइटें दिखेंगी। दरसअल बिजली की बचत के लिए इन्हें लगाया जाएगा।

लखनऊJul 29, 2018 / 12:15 pm

Prashant Srivastava

Consumer petrol pumps not Facility

लखनऊ. प्रदेश के 2200 से ज्यादा पेट्रोल पंपो पर अब आपको सोलर पॉवर सिस्टम और एलईडी लाइटें दिखेंगी। दरसअल बिजली की बचत के लिए इन्हें लगाया जाएगा। इन पम्पों पर एलईडीए लाइट लगाने का खर्च ऑयल कम्पनियां उठाएंगी, जबकि सोलर पावर सिस्टम के लिए डिस्ट्रीब्यूटरों को जिम्मा दिया गया है।इंडियन ऑयल के स्टेट हेड सौमित्र पांडेय ने बताया कि सोलर पावर पैनल लगने से पम्प पर होने वाला बिजली खर्च कम होगा। दो महीने में कम्पनी के 600 पम्पों पर एलईडी लाइटें लगा दी जाएंगी। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। इसके अलावा डिपो टर्मिनल में भी एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं और यहां 25 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है।
इंडियन ऑयल के अधिकारियों के मुताबिक, शहरी इलाकों में ज्यादातर पम्प ऊंची इमारतों से घिरे हैं। ऐसे पम्पों पर धूप एक से दो घंटे ही पड़ती है। ऐसी में सोलर पावर पैनल लगाना मुनासिब नहीं होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के पम्प पर तीन से पांच किलोवॉट के सोलर पावर पैनल लगाए जाएंगे, जबकि शहरी क्षेत्र में 15 से 20 किलोवॉट तक की क्षमता वाले सोलर पावर पैनल लगाने की योजना है। इसके अलावा सभी पम्पों पर इन्वर्टर भी होंगे, ताकि बैकअप की व्यवस्था बनी रहे।

एक अगस्त को प्रोटेस्ट

राजधानी स्थित जवाहर भवन-इंदिरा भवन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दिए जाने की आशंका पर कर्मचारियों में रोष है। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने कहा कि इसके विरोध में एक अगस्त को तालाबंदी की जाएगी। महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के सुरक्षा गार्डों के वेतन पुनरीक्षण में राज्य सम्पत्ति अधिकारी द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता के चलते 31 जुलाई से दोनों भवन सुरक्षाविहीन हो जाएंगे। बताया कि 2003 से भूतपूर्व सैनिकों द्वारा दोनों भवनों की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है। ऐसे में निजी हाथों में सुरक्षा सौंपना चिंतनीय होगा।

Hindi News / Lucknow / यूपी के 2200 से ज्यादा पेट्रोल पंप सोलर पैनल और एलईडी से लैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.