सूर्यग्रहण से आठ घंटे पहले शुरू हो जाएगा सूतक ज्योतिषाचार्य अजय श्रीवास्तव ने बताया कि, सूतक काल ग्रहण लगने से आठ घंटे पहले से शुरू हो जाएगा। मनकामेश्वर मंदिर, महाकाल मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे। माेक्ष काल के बाद शुद्धीकरण करने के बाद मंदिरोंं के कपाट खुलेंगे। और घरों में मां लक्ष्मी का पूजन होगा।
यह भी पढ़े – सीएम योगी की चेतावनी माहौल खराब किया तो उसकी खैर नहीं, जारी किए त्यौहारी सीजन के लिए कड़े दिशा-निर्देश पूरे भारत में दिखेगा सूर्यग्रहण ज्योतिषाचार्य अजय श्रीवास्तव ने बताया कि, यह सूर्यग्रहण पूरे भारत में दिखेगा। इसके अतिरिक्त एशिया, अफ्रीका व यूरोप समेत कई देशों में भी सूर्यग्रहण दिखेगा। सूर्यग्रहण के दौरान धार्मिक मान्यताएं का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़े – अंत में पिता को न्याय मिला, लखनऊ हाईकोर्ट ने बेटे की कस्टडी पिता को सौंपी सूर्य ग्रहण पर क्या न करें – खाना, पीना, पढ़ना, पढ़ाना, सोना वर्जित
– घर के मंदिर का पट न खोलें।
– पका भोजन रखा हो तो उसे ग्रहण के बाद न खाएं।
– गर्भवती महिलाएं न सोएं न ही कोई वस्तु काटें और न सिलें।
– घर के मंदिर का पट न खोलें।
– पका भोजन रखा हो तो उसे ग्रहण के बाद न खाएं।
– गर्भवती महिलाएं न सोएं न ही कोई वस्तु काटें और न सिलें।
सूर्य ग्रहण में यह करें – ग्रहण शुरू होने पहले स्नान कर साधना करें।
– ग्रहण के बाद स्नान फिर दान जरूरी।
– सूर्यग्रहण काल में सूर्य भगवान की उपासना श्रेयस्कर।
– पका अन्न, कटी सब्जी फेंका दें।
– खाद्य पदार्थ में तुलसी की पत्ती डालें।
– सूतक एवं ग्रहणकाल में मूर्ति स्पर्श न करें।
– बुजुर्ग, रोगी, बालक व गर्भवती को जरूरी हो तो दवा दें।
– अपने घर को गेरू से गोठे गर्भवती।
– कुछ लाेग गर्भवती के पेट को भी गेरू से गोठते हैं।
– ग्रहण के बाद स्नान फिर दान जरूरी।
– सूर्यग्रहण काल में सूर्य भगवान की उपासना श्रेयस्कर।
– पका अन्न, कटी सब्जी फेंका दें।
– खाद्य पदार्थ में तुलसी की पत्ती डालें।
– सूतक एवं ग्रहणकाल में मूर्ति स्पर्श न करें।
– बुजुर्ग, रोगी, बालक व गर्भवती को जरूरी हो तो दवा दें।
– अपने घर को गेरू से गोठे गर्भवती।
– कुछ लाेग गर्भवती के पेट को भी गेरू से गोठते हैं।