scriptस्मार्ट सिटी में सबसे पहले होंगे ये काम, बोर्ड बैठक में पास होगा डीपीआर | Patrika News
लखनऊ

स्मार्ट सिटी में सबसे पहले होंगे ये काम, बोर्ड बैठक में पास होगा डीपीआर

लखनऊJul 26, 2017 / 08:13 pm

यूपी ऑनलाइन

Smart City Lucknow
1/4
29 जुलाई को होने वाली स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में करीब 200 करोड़ का बजट पास होगा। डीपीआर में 17 ऐसी योजनाओं को शामिल किया गया है।
Smart City Lucknow
2/4
3 नए शेल्टर होम, 14 आधुनिक पुलिस बूथ, 17 किलोमीटर अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम, 20 प्रमुख इमारतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, 70 स्थानों पर स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम, 80 किलोमीटर यूटिलिटी डक्ट, 85 इमरजेंसी कॉल पॉइंट, 91 हजार एलईडी लाइट, 1.90 लाख स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड, 108 सीसीटीवी कैमरे, 108 नए ट्रांसफार्मर, 179 चौराहों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिग्नल, 114 किलोमीटर अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन केबल, 325 बसों में जीपीआरएस, 480 स्मार्ट रोड बिन्स, 850 किलोलीटर का वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 1281 किलो वॉट के सोलर पैनल।
Smart City Lucknow
3/4
स्मार्ट सिटी के लिए 132 करोड़ जा रही हो चुके हैं। जबकि 100 करोड़ रुपए पाइपलाइन में है। इसमें 72 करोड़ रुपए ड्रेनेज पर और 105 करोड़ सीवेज पर खर्च होगा जबकि 14 करोड वाटर सप्लाई के लिए प्रस्तावित है।
Smart City Lucknow
4/4
पहले फेज में हेरिटेज जोन में चुने गए केसरबाग क्षेत्र में सीवेज और पानी से संबंधित काम हो पर जोर दिया जाएगा। यहां सबसे पहले वाटर सप्लाई, सीवरेज, ड्रेनेज, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट प्लांट, स्मार्ट पार्किंग सलूशन, और बस शेल्टर के लिए बजट रखा गया है। इसे मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / स्मार्ट सिटी में सबसे पहले होंगे ये काम, बोर्ड बैठक में पास होगा डीपीआर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.