लखनऊ

Laghu Udyog Bharati General Conference: उद्योगों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान, 44 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और नई योजनाओं की घोषणा

Laghu Udyog Bharati General Conference: लघु उद्योग भारती उद्यमी महासम्मेलन: मंच पर आए उद्योगों की समस्याएं, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दिया समाधान का आश्वासन .

लखनऊJan 13, 2025 / 12:07 am

Ritesh Singh

Small Industries Government

Laghu Udyog Bharati General Conference: उत्तर प्रदेश के लघु उद्योगों के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ। लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आयोजित उद्यमी महासम्मेलन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा हुई। यह भव्य आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया और समापन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के संबोधन के साथ हुआ।

राकेश सचान ने बताया सरकार के कदम

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उद्घाटन सत्र में बताया कि प्रदेश में 44 लाख करोड़ रुपये के पूंजी निवेश प्रस्ताव आए हैं, और 15 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्ताव निकट भविष्य में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में सड़क, रेलवे और हवाई सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। कानून व्यवस्था में सुधार ने प्रदेश में निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: 6 शाही स्नान के दिन यूपी परिवहन निगम देगा 350 शटल बसों को फ्री सेवा

उद्योगों की समस्याओं पर चर्चा

लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिनमें फर्रुखाबाद, कन्नौज, देवरिया, सुल्तानपुर, सीतापुर और रामपुर में पूर्ण इकाइयों की स्थापना शामिल है।संगठन महामंत्री श्रीप्रकाश ने कहा कि सभी उद्योगों को परिवार समझकर काम किया जाता है। उन्होंने आर्थिक और सामाजिक विकास के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम में अनिल कुमार, अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, और अखिल भारतीय महामंत्री राकेश गर्ग ने भूमि और राजस्व विषयों पर चर्चा की।

सिडबी की योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम के एक सत्र में सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के सहायक महाप्रबंधक सनोज कुमार गुंजन ने सिडबी की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिडबी छोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड, आसमान से देखिए कुम्भ का अद्भुत नजारा

बृजेश पाठक का संबोधन

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह सरकार आपकी है, और सभी अपेक्षित कार्य उद्यमियों के सहयोग से ही किए जाएंगे।” उन्होंने लघु उद्योग भारती द्वारा प्रस्तुत सभी समस्याओं पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सभी सामग्री छोटे उद्योगों से आती है। इसलिए, इन उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है।

प्रमुख समस्याएं और समाधान

  • प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने निम्नलिखित समस्याओं को प्रमुखता से रखा:
  • औद्योगिक इकाइयों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्रों पर ब्याज मुक्त ऋण।
  • प्रदूषण और फायर नियमों का सरलीकरण।
  • नगर निगम क्षेत्रों में आवासीय और औद्योगिक गृहकर के बीच असमानता।
  • मुरादाबाद SEZ की भूमि का डिनोटिफिकेशन।
  • “निवेश मित्र” पोर्टल का उच्चीकरण।
  • प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Laghu Udyog Bharati General Conference

लघु उद्योग भारती की सराहना

बृजेश पाठक ने कहा कि लघु उद्योग भारती ने उद्यमियों को एक मंच पर लाने और उनके हितों के लिए जो कार्य किए हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने सरकार की ओर से संगठन को पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।
यह भी पढ़ें

 Makar Sankranti 2025: यूपी में 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और लखनवी खिचड़ी का स्वाद

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Laghu Udyog Bharati General Conference: उद्योगों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान, 44 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और नई योजनाओं की घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.