लखनऊ

हटाए गए लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार, नैथानी बने नए एसएसपी

छह आईपीएस अफसरों के तबादले।
 

लखनऊJul 07, 2018 / 10:14 pm

Ashish Pandey

हटाए गए लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार, नैथानी बने नए एसएसपी

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में बवाल की गाज लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार पर गिरी है। बतादें कि पिछले दिनों एलयू में प्रॉक्टर और शिक्षकों से मारपीट के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने डीजीपी और एसएसपी दीपक कुमार को तलब किया था, शुक्रवार को दोनों हाईकोर्ट में उपस्थित हुए थे, जहां उन्हें कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई थी। एलयू मामले में सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार का तबादला कर दिया गया है, उनकी जगह बरेली के एसएसपी कलानिधि नैथानी को राजधानी का नया एसएसपी बनाया गया है। नैथानी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
योगी सरकार ने शनिवार को छह आईपीएस आफसरों के तबादले कर दिए। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार को यहां से हटाकर41वीं वाहिन पीएसी गाजियाबाद भेज दिया गया। वहीं दीपक कुमार की जगह कलानिधि नैथानी को लखनऊ का नया एसएसपी बनाया गया है।
मुनिराज को एसएसपी बरेली बनाया गया है। वहीं आईपीएस राजेश एस को एसपी भदोही बनाया गया है।

एसएसपी दीपक कुमार को ४१वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेनानायक बनाया गया है।

इसलिए हटाए गए दीपक कुमार
पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने शिक्षकों की पिटाई कर दी थी उसके बाद यह मामला काफी तुल पकड़ लिया था। वीसी के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीजीपी से मुलाकात की थी, उधर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह और एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार को तलब कर लिय था। शुक्रवार को डीजीपी और एसएसपी दीपक कुमार हाईकोर्ट में उपस्थित हुए थे, जहां हाईकोर्ट में इस मामले में उनसे सवाल जवाब किया था, लेकिन वे हाईकोर्ट को सही उत्तर नहीं दे पाए। इस पर हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। एलयू प्रकरण में सीओ और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था।
उसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा उसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे की एसएसपी पर भी इसकी गाज गिरेगी और ऐसा ही हुआ शनिवार देर शाम तक एसएसपी दीपक कुमार का भी तबादला कर दिया गया। दीपक कुमार को ४१वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है।

Hindi News / Lucknow / हटाए गए लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार, नैथानी बने नए एसएसपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.