लखनऊ

Silver Price Today : 07 अप्रैल 2021 को लखनऊ में चांदी की दर, प्रति 100 ग्राम चांदी की कीमत

Silver Rate in Lucknow Today (07th April 2021) : लखनऊ में चांदी की दर प्राप्त करें और पिछले 10 दिनों के चांदी के मूल्य रुपए प्रति किग्रा के आधार पर भी जानें

लखनऊApr 07, 2021 / 11:54 am

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Silver Rate in Lucknow : उत्तर प्रदेश की लखनऊ में बुधवार Todays (07 April 2021) Silver Price in Lucknow में चांदी की कीमत 65,900 रुपए per 1 KG है जो कल (06 April 2021) के मुकाबले 900 रुपए अधिक है, वहीं मंगलवार को 1 किग्रा चांदी की कीमत 65,000 रुपए Per 1 KG थी।

Silver Rate in Lucknow की बात की जाए तो बाजार में हर दिन Silver Rates में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। हालांकि, अप्रैल महीने के छठे दिन Silver की कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। लखनऊ में 28 मार्च को Per 10 Gram चांदी की कीमत 647 रुपए थी। आमतौर पर Silver Investment को भी फायदे का सौदा माना जाता है। मौजूदा वक्त में चांदी में निवेश के कई विकल्प हैं। पेपर बॉन्ड, पेटीएम चांदी और फिजिकल चांदी आदि तरीकों से चांदी खरीदी जा सकती हैं।

Today (07 April 2021) Silver Price Per Gram in Lucknow (INR)

GramSilver Rate Today
1 Gram65.90
8 Gram527.20
10 Gram659
100 Gram6,590
1 Kilo Gram65,900

Silver Price in Lucknow (INR) Last 10 days

Date10 Gram100 Gram1 KG
06 April650650065000
05 April650650065000
04 April650.10650165010
03 April639639063900
02 April650650065000
01 April636636063600
31 March630632063200
30 March639639063900
29 March657657065700
28 March647647064700

Silver Rate in Lucknow : लखनऊ में बुधवार को बाजारों में रोजाना की तरह ही चहल-पहल रही। Todays (07 April 2021) Silver price in Lucknow के आधार पर ज्वैलर्स ने चांदी की खरीदारी की और बेचा। बता दें कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में चांदी के आभूषणों की भी मांग बहुत ज्यादा है। चांदी के आभूषणों के अलावा यहां भगवान के लिए भी आभूषण तैयार किए जाते हैं। भगवान के लिए चांदी का छत्र और चंवर बनाया जाता है। तमाम मंदिरों में और लोग स्वयं भी भगवान के लिए चांदी के आभूषणों की खरीददारी करते हैं।

Hindi News / Lucknow / Silver Price Today : 07 अप्रैल 2021 को लखनऊ में चांदी की दर, प्रति 100 ग्राम चांदी की कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.