लखनऊ

अब डाक टिकट पर श्री काशी विश्वनाथ की मुहर, विभाग ने जारी किए टिकट

प्रधान डाकघर कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष मुहर जारी की है। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी की ऐतिहासिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव को सहेजे है। दर्शन के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक काशी विश्वनाथ पहुंचते हैं। विशेष मोहर में मंदिर के शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है। किनारे गोलाई में हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी लिखा है मोहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर का पिन कोड 221001 लिखा गया है।

लखनऊDec 15, 2021 / 07:34 am

Prashant Mishra

,,

लखनऊ. काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य सुंदरीकरण के बाद अब डाक विभाग की ओर से देश विदेश भेजे जाने वाले डाक पत्रों पर सामान्य की जगह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की फोटो वाली मोहर लगाई जाएगी। इससे लोगों को काशी की संस्कृति विरासत के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इस फैसले के बाद डाक विभाग ने श्री काशी विश्वनाथ की मुहर वाले टिकट जारी कर दिए हैं। विभाग की और से टिकट जारी करने की प्रक्रिया काफी तेजी से पूरी की गई है। अधिकारियों को कहना है कि डाक टिकट पर काशी विश्वनाथ की मुहर के बाद देश विदेश के लोगों तक श्री काशी विश्वनाथ की परम्मपरा व विरासत लोगों तक पहुंचेगी। जहां इन डाक टिकट की मदद से लोग श्री काशी विश्वनाथ के बारे में जानेंगे वहीं डाक टिकट पर मुहर के बाद काशी में पर्यटन बढ़ने की संभावना भी है।
प्रधान डाकघर कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष मुहर जारी की है। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी की ऐतिहासिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव को सहेजे है। दर्शन के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक काशी विश्वनाथ पहुंचते हैं। विशेष मोहर में मंदिर के शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है। किनारे गोलाई में हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी लिखा है मोहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर का पिन कोड 221001 लिखा गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू समाज में काफी महत्व है इस ऐतिहासिक मंदिर पर हमेशा भीड़ रहती है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में श्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। बाबा विश्वनाथ मंदिर का भविष्य निराकरण किया गया है जिसको लेकर हिंदू समाज में काफी उत्साह है इस उत्साह को भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाना चाहती। जहां एक और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य सुंदरीकरण किया गया है वहीं अब डाक विभाग की ओर से देश विदेश भेजे जाने वाले डाक पत्रों पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की फोटो वाली मुहर लगाई गई है।

Hindi News / Lucknow / अब डाक टिकट पर श्री काशी विश्वनाथ की मुहर, विभाग ने जारी किए टिकट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.