प्रधान डाकघर कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष मुहर जारी की है। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी की ऐतिहासिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव को सहेजे है। दर्शन के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक काशी विश्वनाथ पहुंचते हैं। विशेष मोहर में मंदिर के शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है। किनारे गोलाई में हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी लिखा है मोहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर का पिन कोड 221001 लिखा गया है।
लखनऊ•Dec 15, 2021 / 07:34 am•
Prashant Mishra
,,
Hindi News / Lucknow / अब डाक टिकट पर श्री काशी विश्वनाथ की मुहर, विभाग ने जारी किए टिकट