ये भी पढे़ं- शिवसेना ने अचानक कार्यक्रम में किया बहुत बड़ा बदलाव, इतने बजे शिवसैनिक उठाएंगे यह कदम वेबसाइट में मुलायम व कई दिग्गजों को दी गई प्रमुखता- वेबसाइट की लाँचिंग के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने समाजवाद व समाजवादी दिग्गजों का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे सीख लेने की सलाह दी। पार्टी की वेबसाइट में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, चौधरी चरण सिंह, जयप्रकाश नायरण व रामशरण को प्रमुखता दी गयी है। साथ ही इन सभी समाजवादी लोगों के संघर्षों का जिक्र भी किया गया है। पार्टी की ऑफिसियल वेबसाइट में पार्टी के उद्देश्य व उसके विचारधारा के बारे में भी बताया गया है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में उद्धव ठाकरे की राम मंदिर पर धमाकेदार घोषणा, भाजपा पर किया बड़ा हमला, कहा- अब चुप नहीं बैठेंगे हिंदू, कब तक करेंगे इंतजार और क्या है खास- वेबसाइट में शिवपाल की पार्टी का हिस्सा बनने के लिए मेंबरशिट कॉलम भी दे रखा है। साथ ही डोनेशन करने के लिए भी एक सेक्शन दे रखा है। शिवपाल यादव का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी इसमें संलग्न है। वहीं पार्टी से जुड़े सभी कार्यक्रम की भी जानकारी इस वेबसाइट पर लगातार अपडेट होती देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ महोत्सव में अटलजी को लेकर सीएम योगी की धमाकेदार घोषणा, भाजपाई में खुशी की लहर लॉन्च के दौरान यह लोग रहे शामिल- वेबसाइट की लाँचिंग व समीक्षा बैठक में वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह, पूर्व सांसद वीरपाल यादव, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, चौधरी रिक्षपाल, पार्टी प्रवक्ता सीपी राय व अभिषेक सिंह आशु मौजूद रहे। बैठक में 9 दिसंबर को होने वाली जन आक्रोश रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।