इसी बीच सपा के सचिव व वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि बदायूं सीट पर नाम के ऐलान के बाद मैं पहली बार सहसवान और अब गन्नौर पहुंचा हूं। चुनावी माहौल देखकर मुझे यह साफ लगता है कि इस बार इस सीट पर एक तरफा चुनाव होने जा रहा है। हर बार चुनाव में गड़बड़ी करने में बीजेपी वाले कामयाब हो जाते थे, बस यही सोच कर पार्टी ने मुझे यहां भेजा है। यूपी की अन्य सीटों पर भी सपा इसी प्लानिंग के साथ प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार का यह चुनाव हम लोगों के लिए महत्वपूर्ण इसलिए भी हो गया है क्योंकि प्रदेश से भाजपा को हराना है और इसके बाद केंद्र से भी भाजपा को भगाना है।
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की चर्चा करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी गुन्नौर सीट से कई बार चुनाव जीत कर सांसद बने। गुन्नौर विधानसभा सीट से जब उन्होंने चुनाव लडा़ था तो शायद 1 लाख 83 हजार वोट से वह चुनाव जीते थे। संभल, मैनपुरी और आजमगढ़ से भी चुनाव लड़कर जीते थे। तो ऐसे में यह लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) नेताजी के परिवार की सीट मानी जाती रही है। अब मुझे यहां भेजा गया है। इस लिए इस सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। पांचों विधानसभा सीट पर सपा ही जीतेगी।
यह भी पढ़ें