आजम खान ने पुत्र सहित ली शपथ बता दें कि 26 महीने के बाद जेल से रिहा हुए सपा विधायक आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम ने सोमवार को विधानसभा सदस्य की शपथ ली। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोनों पिता व पुत्र को शपथ दिलाई। हालांकि शपथ लेने के तुरंत बाद आजम लौट गए, वे राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला सदन में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: ताजमहल में शौचालय के पास देवताओं के चित्र देखकर संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने दी चेतावनी, तुरंत हटाएं वरना… अखिलेश और अब्दुल्ला आजम के बीच हुई बातचीत बता दें, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के बेटे स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम के बीच सोमवार को करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। जिसके बाद अखिलेश यादव कार्यालय से चले गए। वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें अपने पास बुलाया फिर दोनों विधान मंडल में मौजूद पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां दोनों करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत किए।
ये भी पढ़ें: UP में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नामांकन आज से, किसको मिलेंगी कितनी सीटें, चर्चा शुरू आजम खान ने नाराजगी से किया इनकार उधर, विधानसभा में प्रवेश करते समय आजम खान ने सपा अध्यक्ष से किसी तरह की नाराजगी होने से इनकार किया। हालांकि मुलायम सिंह यादव से बातचीत होने के सवाल पर उन्होंने सधे अंदाज में तंज कसा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनके पास हमारा फोन नंबर न हो। आजम खान ने दोपहर बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की चर्चा थी, लेकिन वह बिना मिले लौट गए। आजम के नजदीकी लोगों का कहना है कि उनकी सेहत ठीक नहीं थी।