ये भी पढ़ें- सांसद दे रहे थे यह प्रमाण पत्र, तो पहले पकड़ा महिला का हाथ, उठाया घूंघट, असहज महिला ने ढका चेहरा तो फिर किया यह, यह देख मच गया हड़कंप आदित्य यादव ने की यह घोषणा-
शिवपाल यादव के पुत्र व पसपा (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने एक बयान में कहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रूप में मनाएगी। इस दौरान सपा से प्रसपा में आए कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीदें हैं। सूत्रों के मुताबिक शिवपाल नेताजी के जन्मदिन पर कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अभिजीत हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, गिरफ्तार नौकर ने बताया इसके इशारे पर हुई हत्या, 3 साल पहले हुआ था यह, सपा-भाजपा में हड़कंप क्या मुलायम करेंगे कोई बड़ी घोषणा-
मुलायम सिंह यादव जिस तरह पुत्र अखिलेश यादव व भाई शिवपाल यादव पर बराबर से अपना प्यार न्यौछावर कर रहे उससे उम्मीदें हैं कि वो दोनों के ही कार्यक्रमों में शामिल होंगे क्योंकि संभवतः अखिलेश यादव भी पिता के जन्मदिन पर कोई खास आयोजन करेंगे। इस बार मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सियासी कारणों से काफी बड़ा दिन माना जा रहा है। 2019 चुनाव में कुछ ही माह बचे हैं और शिवपाल द्वारा पार्टी बनाए जाने के बाद दोनों पार्टियों में नेताजी को लेकर खींचातानी जारी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जन्मदिन के मौके पर मुलायम भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।