लखनऊ

आरक्षण और गठबंधन पर शिवपाल का बड़ा बयान, मुलायम को लेकर भी कही यह बात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है

लखनऊJan 09, 2019 / 02:34 pm

Karishma Lalwani

कांग्रेस से गठबंधन पर बोले शिवपाल- चाहिए सम्मानजनक सीटें

लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा को हराना है, तो वे किसी भी सेक्युलर मोर्चे के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। बर्शते उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए। यह बातें उन्होंने बुधवार को प्रसपा की प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।
लोकसभा चुनावों की तैयारी में भाजपा को शिकस्त देने के लिए सपा-बसपा के संभावित गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच कांग्रेस और प्रसपा के गठबंधन की खबरों को भी तूल दिया जा रहा है। इस सिलसिले में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर शिवपाल ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी को छोड़ कर सभी सेक्युलर पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। अगर सेक्युलर पार्टियां हनसे संपर्क करती हैं, तो गठबंधन के बारे में विचार किया जाएगा। इसी के साथ शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के लिए हम एक सीट छोड़ेंगे और बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
आर्थिक आधार पर आरक्षण से सहमत

सर्वणों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर शिवपाल ने अपनी सहमति जताई है। शिवपाल ने कहा कि हमने पिछली रैली में ही गरीब सर्वणों के आरक्षण की मांग की थी। इस मांग को मान लिया गया हमें इस बात की खुशी है। लेकिन इसके अलावा कई अन्य वादे हैं, जिसे मोदी सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है।
सपा के मंत्री हुए प्रसपा में शमिल

सपा सरकार में मंत्री रहे शिवकुमार बोरिया प्रसपा में शामिल हो गए। उनके अलावा कांग्रेस नेता हर्षवर्धन पांडेय भी प्रसपा में शामिल हुए। दोनों ही नेताों को शिवपाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान शिवकुमार के प्रसपा में आने पर शिवपाले ने कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी और समाजवादी पार्टी कानपुर देहात का सफाया होगा।

Hindi News / Lucknow / आरक्षण और गठबंधन पर शिवपाल का बड़ा बयान, मुलायम को लेकर भी कही यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.