शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि सरकार जल्द आरक्षण लागू करे। जल्द निकाय चुनाव कराए। सरकार ने जो आरक्षण आयोग बनाया है, उसे पहले ही बना लेना चाहिए। सरकार ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही है, यह सरकार का मंसूबा था।
राहुल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर अच्छा काम किया है: शिवपाल सिंह यादवशिवपाल सिंह यादव ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सब जानते हैं कि वो किससे मिली हैं, किसके लिए काम कर रही हैं। पूरा प्रदेश जान चुका है, अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है। सरकार जल्द आरक्षण लागू करे।”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर अच्छा काम किया है।” ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि आगे जो मेरी पार्टी का आदेश होगा, उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे।
सड़क पर अब होगा संघर्ष उन्होंने कहा, “हम सब समाजवादी आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे। जिस तरह हमारे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा कर उत्पीड़न किया जा रहा है, अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। अब संघर्ष होगा.”