लखनऊ

शिवपाल ने कहा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा किसानों का मोर्चा, मुश्किल घड़ी में उनके साथ

गन्ने का भुगतान समय से न होेना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ न मिलना समेत तमाम बातों से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया

लखनऊOct 02, 2018 / 07:20 pm

Mahendra Pratap

शिवपाल ने कहा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा किसानों का मोर्चा, मुश्किल घड़ी में उनके साथ

लखनऊ. सरकार द्वारा अपनी मांगें पूरी न होने पर नाराज किसानों ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ‘किसान क्रांति यात्रा’ का हिस्सा है, जिसकी शुरूआत 23 सितंबर से किसानो ने हरिद्वार स्थित बाबा टिकैत घाट से की। गन्ने का भुगतान समय से न होेना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ न मिलना समेत तमाम बातों से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान बेकाबू भी हुए और उन्हें काबू में लाने के लिए उनपर आंसू गैस के गोले व पानी की बौछार की गई। लेकिन इसके बाद भी उनका मनोबल नहीं टूटा। उनकी समस्या को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि किसानों पर हुए बर्बर बल प्रयोग की निंदा करते हैं और हर हाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा किसानों के साथ है।
 

https://twitter.com/shivpalsinghyad/status/1047104734937665537?ref_src=twsrc%5Etfw
किसानों की समस्या

दरअसल प्रदर्शन कर किसान सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते थे। किसानों की शिकायत है कि गन्ना सीजन के तीन महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उन्हें कोई लाब नहीं मिलता। सारा लाभ बीमा कंपनियों को मिलता है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने भी फसलों पर असर पड़ रहा है व उनके दाम कम हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दी बड़ी राहत

हालांकि, उनकी परेशानी का समाधान निकाल कर सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैशी सरकार है। किसानों की जो भी मांगे हैं, सरकार ने उसे मान लिया है। किसानों का मुद्दा अहम है लेकिन कुछ राजनीतिक दल इसे राजनीति में घसीट रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा को किसानों से जोड़ने की तैयारी चल रही है। वहीं जो ट्रैक्टर 10 साल से ज्यादा पुराने हो गए हैं, उन्हें बाहर निकालने के फैसले के खिलाफ सरकार याचिका दायर करेगी। ऐसा करने से किसानों की किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Hindi News / Lucknow / शिवपाल ने कहा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा किसानों का मोर्चा, मुश्किल घड़ी में उनके साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.