महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी आदेश में कहा है कि अब खंड विकास अधिकारी हर महीने की एक से तीन तारीख के बीच प्रधानाध्यापक से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की उपस्थिति के अनुसार उनका मानदेय बिल गूगल शीट पर अपडेट कर लेंगे। और हर हाल में पांच तारीख तक इस शीट को परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद जिला समन्यवयक भेजे गए बिल को परीक्षण करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त व लेखाधिकारी को भेजेंगे। इसके बाद बिल को पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर बैंक में हस्तांरण के लिए 07 से 10 तारीख तक हर हाल में भेज दिया जाएगा। ताकि सभी को समय से मानदेय मिल सके।