लखनऊ

अब मैहर दर्शन करना हुआ और भी आसान, नवरात्री में रेलवे ने दी ये सहूलियत

Shardiya Navratri 2024: अगर आप भी नवरात्रि में मैहर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नवरात्र के दौरान रेलवे ने मैहर जाने वालों के लिए विशेष सुविधा दी है।

लखनऊOct 03, 2024 / 10:25 am

Sanjana Singh

railway

Shardiya Navratri 2024: नवरात्र को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 3 से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 20 ट्रेनों का विशेष ठहराव देने का निर्णय लिया है। इससे लखनऊ के यात्रियों को काफी सहूलियत मिल जाएगी। दरअसल, मध्य प्रदेश में मैहर स्थित मां शारदा के प्रसिद्ध मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं। इसलिए 15 दिनों तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेनों का ठहराव पांच मिनट के लिए दिया गया है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी जवानों की विशेष तैनाती की गई है। यात्रियों के लिए पानी और शौचालय की सुविधाएं बेहतर की गई हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में 20 नए अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग?

इन ट्रेनों का ठहराव

● 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

● 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस

● 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा

● 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर

● 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस

● 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
● 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस

● 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस

● 11056 गोदान एक्सप्रेस

● 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस

● 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस

● 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें

नवरात्रि में व्रत, पूजन और कन्या पूजन कैसे करें? काशी के पंडित ने बताई विधि

● 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
● 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

● 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस

● 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस

● 12670 छपरा- चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस

● 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

● 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
● 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / अब मैहर दर्शन करना हुआ और भी आसान, नवरात्री में रेलवे ने दी ये सहूलियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.